झंडा दिवस के लिए राजू तिवारी ने दिवंगत पिता डॉक्टर तिवारी की स्मृति में 1 लाख रुपए दान किए

झंडा दिवस के लिए राजू तिवारी ने दिवंगत पिता डॉक्टर तिवारी की स्मृति में 1 लाख रुपए दान किए

ख़बर छिन्दवाड़ा:बुधवार को गुलाबरा निवासी राजीव तिवारी ने अपनी मां कमला तिवारी और दिवंगत पिता डॉक्टर बीपी तिवारी की स्मृति में सशस्त्र झंडा दिवस हेतु 1 लाख रुपए दान किए। विदेश में जॉब करने वाले राजीवा तिवारी ने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के आश्रितों के लिए कल्याण के लिए राशि दान की है। इस अवसर पर राजीवा तिवारी की मां  कमला तिवारी,पत्नी समृद्धि तिवारी  और सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जया जेवियर मौजूद रही।