‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ के गायक कन्हैया मित्तल अब कांग्रेस में शामिल होगे
‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ के गायक कन्हैया मित्तल अब कांग्रेस में शामिल होगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार गीत ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ के गायक कन्हैया मित्तल अब कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कन्हैया ने कांग्रेस का दामन थामाने का मन बना लियाहै। कांग्रेस उन्हें स्टार प्रचारक बनाने की तैयारी कर रही है
हरियाणा विधान सभा चुनाव होने जा रहे है इसमें कन्हैया मित्तल विधान सभा चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़ना चाहते थे मगर उन्हें बीजेपी से टिकट नहीं मिला इससे नाराज़ होकर उन्होंने कांग्रेस का दमन थमने जा रहे है अब कांग्रेस इन्हें अपना स्टार प्रचारक के रूप में पेश करने का मन बना रही है।
कन्हैया मित्तल ने भी कांग्रेस में शामिल होने के साफ संकेत दिए हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वह किस दिन या तारीख को कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसका जल्द ही वह ऐलान करेंगे।
कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने कन्हैया मित्तल को जॉइनिंग के साथ ही उनकी टिकट का ऐलान भी करेगी। कन्हैया मित्तल हरियाणा की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वह कांग्रेस और उनके बीच फाइनल हो गया है।