जुन्नारदेव में भगवान की प्रतिमा खंडित से आक्रोश व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद
जुन्नारदेव में भगवान की प्रतिमा खंडित से आक्रोश व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद
ख़बर जुन्नारदेव :जुन्नारदेव में रविवार की रात को शहर के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित श्रीगणेश मंदिर में घुसकर कुछ आसामाजिक तत्व ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक युवक पकड़ लिया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। यह खबर जब शहर में लगी तो हिन्दू धर्म के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इस घटना का कड़ा विरोध जताया है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार बंजारा घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
घटना के बाद हिंदूवादी संगठन तथा व्यापारी संगठनों ने आज नगर बंद का एलान किया है। जिसका असर देखा जा रहा है जिसमें आज जुन्नारदेव की लगभग सभी दुकाने व प्रतिष्ठान बंद है। हिन्दू संगठन की मांग है की आरोपी के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।