जुन्नारदेव में भगवान की प्रतिमा छतिग्रस्त्त करने के मामले में, घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों बाजार बंद की अपील की।

जुन्नारदेव में भगवान की प्रतिमा छतिग्रस्त्त करने के मामले में, घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों बाजार बंद की अपील की।

रविवार की रात को शरारती तत्वों ने वार्ड क्रमांक 8 के मंदिर में भगवान की प्रतिमा को छतिग्रस्त करने करने की घटना सामने आई थी। आक्रोशित लोगो ने आरोपियों की  के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर देर रात तक थाने के सामने प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में आज हिंदूवादी संगठन ने बाजार बंद की अपील की है। पूर्व एमएलए एवम बीजेपी नेता नत्थान शाह ने दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की  है।वहीं टी आई ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।