जुन्नारदेव में चलती कार में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से बैटरी ब्लास्ट:चालक बाल-बाल बचा:VIDEO देखिए

https://youtube.com/shorts/1gUx4vv1ny0?si=0nFoe2JmYZm-2GcC

छिंदवाड़ा। बुधवार शाम जुन्नारदेव में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से बैटरी में ब्लास्ट के कारण कार धू-धूकर जल गई। अंबाडा निवासी युवक कार से जुन्नारदेव की ओर जा रहा था, तभी उसे जलने की दुर्गंध महसूस हुई।

युवक ने तुरंत कार रोककर बाहर निकलने की कोशिश की, तभी कार में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया। युवक ने समय रहते वाहन से दूर जाकर अपनी जान बचाई।

सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची। एएसआई संतोष बघेल व आरक्षक रामवतार तिवारी फायर ब्रिगेड टीम के साथ पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कार की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट होने की बात सामने आई है। घटना की विस्तृत जांच जारी है।