जुन्नारदेव :बंद कोयला खदान में पत्थर धसने से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव अनुविभाग के अंतर्गत पुलिस चौकी अंबाड़ा क्षेत्र की बंद पड़ी मुआरी ओपन कोयला खदान में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 3 बजे खदान में अचानक पत्थर धसकने से तीन युवक दब गए। हादसे में मोहम्मद ओवैस (19 वर्ष) और हातिम खान (21 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही जुन्नारदेव प्रभारी सगोप सुनील वरकड़े, परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट, थाना प्रभारी राकेश बघेल, परासिया एसडीएम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने मामले में मार्ग क्रमांक 74 और 75/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और बंद पड़ी खदानों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।