जुन्नारदेव नगर पालिका की 35 दुकानो पर चला बुलडोजर
जुन्नारदेव नगर पालिका की 35 दुकानो पर चला बुलडोजर
जुन्नारदेव में प्रशासन ने शासकीय जमीन पर बने अवैध कॉम्प्लेक्स पर चलाया बुलडोजर,मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
जुन्नारदेव में राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने 33 दुकानों के अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया गया। 34 साल पहले एम.पी.आर डी. सी. की जमीन पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण हुआ था।प्रभावित व्यापारी विस्थापन की मांग कर रहे है वही प्रशासन का कहना है कि एमपी आर डी सी की जमीन का अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
ख़बर: जुन्नारदेव बांध रोड अंबेडकर चौक से लेकर बांदा तक करीब 35 दुकान नगर पालिका द्वारा निर्माण कर नीलामी की गई थी यह सभी दुकानें अवैध रूप से बनी हुई थी शासन ने इन दुकानदारों को 24 घंटे का नोटिस दिया था।
आज सुबह से शासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है ।करीब 10 से 15 जेवीसी लगाकर इन सभी दुकानों को डिस्मेंटल किया जा रहा है पूर्व में व्यापारियों ने शासन से गुहार लगाई थी कि यह दुकान सभी नगर पालिका द्वारा दी गई है हमने दुकानों का पेमेंट कर हर महीने नगर पालिका को किराया दिया जाता था सभी दुकानदारों ने शासन से गुहार भी लगाई पर उन्हें कहीं राहत नहीं मिली।
जुन्नारदेव से तामिया की ओर जाने वाली सड़क एमपीआरडी सी द्वारा निर्माण अधीन है बांध रोड पर ओवर ब्रिज बन रहा है जिससे का निर्माण भी अंतिम द्वार पर है जो इस स्थान तक आएगा जिसे देखते हुए आज शासन ने सभी दुकानें जेबीसी द्वारा डिस्मेंटल किया। अब देखना यह होगा कि यह सभी दुकानदार अपना व्यवसाय कहां करेंगे नगर पालिका इन सभी दुकानदारों को दुकान कहां देगी यह देखना होगा।