जुन्नारदेव ;कुएं का दूषित पानी बना मासूमों की मौत का कारण

छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा के तामिया ब्लॉक के टॉपरवानी गांव में दूषित पानी पीने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। गांव में वर्षों से नल-जल योजना अधूरी पड़ी होने के कारण ग्रामीण आज भी कुएं का मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों में 1-1 वर्ष के दो बच्चे—इशू परतेती (पिता राकेश परतेती) और कंचन (पिता गणेशलाल)—उल्टी-दस्त की चपेट में आकर चल बसे। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बीमार बच्चों का इलाज शुरू किया। पांच बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें 108 एम्बुलेंस से तामिया स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया।घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी गांव में डटे हुए हैं और अन्य बच्चों की भी जांच की जा रही है।