जिले में जुटेंगे के सैकड़ों पेंशनर्स अपने 9 सूत्रीय मांगो पर देंगे धरना

जिले में जुटेंगे के सैकड़ों पेंशनर्स अपने 9 सूत्रीय मांगो पर देंगे धरना

कोल माइन पेंशनरों की 9 सूत्रीय मांगों पर होगा विशाल धरना

छिंदवाड़ा में जुटेंगे जिले के सैकड़ों पेंशनर्स अपने 9 सूत्रीय मांगो पर देंगे धरना

23 सितंबर को सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक छिदवाडा में क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय पर पेंशनरों का विशाल धरना प्रदर्शन होगा  सांसद बंटी विवेक साहू को भी ज्ञापन सौंपेंगे। ऑल इंडिया काल पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक पी.के. सिंह राठौड और अध्यक्ष बीके श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। नागपुर से महामंत्री बीआर ववारिया भी इस धरने में शामिल होंगे। यह भी जानकारी दी गई कि बैतूल जिले से 50 से 70 पेंशनरों ने धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आश्वासन दिया है। पैशनरों को इस आंदोलन में शामिल होने की अपील कोल माइन सेवानिवृत कर्मचारी संध एचएमएस बैतूल और अल इंडिया कोल पेंशनर्स एसोसिएशन को ओर से की गई है।