जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

ख़बरछिन्दवाड़ा:जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आज  से ओलंपिक स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। आयोजन के शुभारंभ से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस आयोजन में संघ के पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह बैंस, अनिल राय, दारा जुनेजा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्पर्धा सचिव जावेद खान ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन जूनियर वर्ग के 58 मुकाबले खेले गए। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस ही क्रम में अगले दौर के मैच 28 दिसंबर को खेले जाएंगे।जो निर्धारित समय से शुरू होंगे ।