जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में 5 नबम्बर को होगी वोटिंग

जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में 5 नबम्बर को होगी वोटिंग

छिंदवाड़ा में जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव होने हैं। इसमें प्रत्याशियों के नामांकन के बाद स्थित स्पष्ट हो गई है की चुनाव में कार्यकारिणी सहित अन्य 6 पदों के लिए दो से अधिक उम्मीदवार इस बार चुनाव के मैदान में अपना भाग्य आज़माएँगे।आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन 5 में से 1 ही उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया है। जिससे अब केवल अध्यक्ष पद के लिए 4 ही प्रत्याशी मैदान में ही रह गये।

उ​​​​​​पाध्यक्ष पद हेतु 7 में 4, सामान्य सचिव के लिए 3, सह सचिव के लिए 3, सचिव वित्त के लिए 3, पुस्तकालय सचिव के लिए दो और कार्यकारिणी सदस्य के कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है।5 नवंबर को मतदान होगे और 6 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएगे।

अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार मिश्रा,राजेन्द्र बैस,संजय गुजर,चौधरी रामेसिह के बीच सीधा मुक़ाबला होगा वही उपाध्यक्ष पद के लिए ममता नामदेव,श्याम शिवहरे,राजकुमार पवार,सुनील कुमार लालवानी के बीच मुक़ाबला होगा।