जाने 600 रुपए के जूते के खातिर 11 साल कानूनी लड़ाई किसने लड़ी
जाने 600 रुपए के जूते के खातिर 11 साल कानूनी लड़ाई किसने लड़ी
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के शिवराज ने उपभोक्ता फोरम में 600 रुपए के जूते के खातिर 11 साल कानूनी लड़ाई लड़ी।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।*
शिवराज ठाकुर नाम के व्यक्ति ने 11 साल पहले एक दुकान से 600 रुपए के जूते खरीदे थे, लेकिन दो ही दिन में जूता खराब हो गया। जूते का सोल निकलने के कारण जूता खराब हो गया था। शख्स जूते को लेकर दुकानदार के पास पहुंच गए। जहां दुकानदार ने जूते वापस लेने से मना कर दिया।शिवराज ने अपने हक के लिए उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर उपभोक्ता फोरम ने फैसला सुनाया है। बालाघाट उपभोक्ता फोरम में केस दर्ज कराने पर दो महीने में मामूली मुआवजा मिलने से शिवराज संतुष्ट नहीं थे। तो उन्होंने राजधानी भोपाल स्थित राज्य उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर दी। जिसके बाद उन्हें न्याय के लिए पुरे 11 साल लड़ाई चली साल 2013 से लेकर यह केस 2024 तक चला। जिसमें निर्णय पुरे 11 वर्ष बाद शिवराज के पक्ष में आया जिसमे दुकानदार को उपभोक्ता फोरम ने गलत ठहराते हुए 600 रुपए के जूते के लिए कुल 3 हजार 40 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया।