जाने हमारा राष्‍ट्रीय ध्‍वज कैसे तैयार हुआ

जाने हमारा राष्‍ट्रीय ध्‍वज कैसे तैयार हुआ

भारतीय तिरंगा को  बनाने की शुरुआत 1921 से ही हो गई थी. पहली बार इसे स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी पिंगली वेंकैया ने डिजाइन किया था।बाद में झंडे में समय समय पर बदलाव होते गए और आखिर में हमारा राष्‍ट्रीय ध्‍वज तैयार हुआ।देश के राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा को सबसे पहली बार स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी पिंगली वेंकैया ने आकार दिया था।भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज को इसके वर्तमान स्‍वरूप में 22 जुलाई 1947 को आयोजित भारतीय संविधान सभा की बैठक के दौरान अपनाया गया था जो 15 अगस्‍त 1947 को अंग्रेजों से भारत की स्‍वतंत्रता के कुछ ही दिन पूर्व की गई थी। इसे 15 अगस्‍त 1947 और 26 जनवरी 1950 के बीच भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज के रूप में अपनाया गया।

भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज की ऊपरी पट्टी में केसरिया रंग है जो देश की शक्ति और साहस को दर्शाता है। बीच में स्थित सफेद पट्टी शांति और सत्‍य का प्रतीक है। निचली हरी पट्टी वृद्धि और भूमि की पवित्रता को दर्शाती है।

तिरंगे के मध्य गहरे नीले रंग का एक चक्र होता है जिसमें चौबीस तीलियां यह देश के प्रगतिशील को दर्शाता है।