जाने भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश करने के फायदे
जाने भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश करने के फायदे
अगर आप अपने जमा पूँजी को अच्छी जगह में निवेश का मन बना रहे हो तो आप एसबीआई की अमृत वृष्टि में निवेश कर सकते है यह स्कीम अभी हाल ही में SBI ने अपनी एक जमा स्कीम लॉन्च की है।444 दिनों की इस जमा स्कीम का नाम है ‘अमृत वृष्टि स्कीम’ आकर्षक ब्याज दर के कारण ये स्कीम चर्चा में है।444 दिनों की अमृत वृष्टि स्कीम पर FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को .50% एक्स्ट्रा ब्याज यानी 7.75% सालाना ब्याज के हिसाब से फायदा मिलेगा।31 मार्च 2025 तक इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। जो अपने अधिकतम रिटर्न आपको देगा साथ ही साथ भविष्य को भी सुरक्षित रखेगा।