जानिए कहां है विश्व का इकलौता जुड़वा गणेश मंदिर

जानिए कहां है विश्व का इकलौता जुड़वा गणेश मंदिर

छत्तीसगढ़ के बारसूर में स्थित गणेश का प्राचीन मंदिर इतिहास के कई राज अपने में समेटे है। यह दुनिया का इकलौता मंदिर है जिसमें गणेश जी की जुडवा प्रतिमाएं स्थापित हैं। गणेश मंदिर में बालू पत्थरों से निर्मित गणेश की दो विशालकाय प्रतिमाएं हैं, बड़ी मूर्ति लगभग साढ़े सात फीट की है, और छोटी की लम्बाई साढ़े पांच फीट है। एक ही मंदिर में गणेश की दो मूर्तियों का होना विलक्षण तो है पर कई सवालों को भी जन्म देता है। यह मंदिर 11वीं 12वी शताब्दी का ऐसा माना जाता है कि यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा है। कहा जाता है कि इस मंदिर को यहां के राजा ने अपनी बेटी के लिए बनवाया था।

आपको बता दे विश्व का एक मात्र जुड़वा गणेश जी मंदिर बारसूर में ही है जहा भगवान गणेश की जुड़वा प्रतिमा है, जिसे देखने केवल देश से ही नही बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा शहर से करीब 31 कि.मी दूर और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है देवनगरी बारसूर, जिसे देव नगरी के नाम से जाना जाता है।