जादू टोने के शक में एक बुजुर्ग की हत्या

जादू टोने के शक में एक बुजुर्ग की हत्या

छिन्दवाड़ा:छिन्दवाड़ा के चांद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लालगांव में देर रात एक विवाद हुआ जो सुर्खियों में आ गया कारण था  जादू-टोने के शक में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को ऐसा पीटा की उसकी हत्या ही कर डाली।यह घटना की सुचना   के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। टीआई रवि अवस्थी ने बताया कि शनिवार रात तकरीबन 11:00बजे के आसपास लालगाँव में रहने वाले मन्नू पिता धुरू इवनाती का उसी के गाँव में रहने वाले रामदयाल ऊइके के साथ विवाद हो गया था।

मृतक अपने घर के पडोसी के घर बैठा हुआ था तभी मन्नू इवनाती वह पहुंच गया और रामदयाल से यह कहने लगा कि उसके घर में नींबू फेंक कर क्यों जादू टोना करता है। इसी बात को लेकर उसने कुर्सी पर बैठे बुजुर्ग रामदयाल को भी बुरी तरह पिटा, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद लाठियों से इतना पिटा की वह अधमरा हो गया। घायल को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहा रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

इस घटना में अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है

जिसमें इस घटना में मृत को डॉक्टरों ने बिना पीएम के मृतक के शव को रवाना कर दिया था। बाद में जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस ने शव को तुरंत दोबारा अस्पताल बुलाया, जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है