जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 13 अगस्त तक मौका

भोपाल। नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं 13 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय समिति ने बताया कि अभिभावकों और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख जुलाई में तय थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर अगस्त कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा की तारीख और आगे की प्रक्रिया की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

इच्छुक अभ्यर्थी समय पर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करें, ताकि किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी का सामना न करना पड़े।