जल महोत्सव का शुभारंभ लोगो ने वॉटर गेम्स का जमकर लुत्फ उठाया
जल महोत्सव का शुभारंभ लोगो ने वॉटर गेम्स का जमकर लुत्फ उठाया
ख़बर छिन्दवाड़ा :आज माचागोरा में जल महोत्सव का शुभारंभ हुआ,लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया वॉटर गेम्स का आज जिले के माचागोरा वॉटर बॉडी में 5दिवसीय जल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन बड़ी संख्या में पयर्टकों ने मोटर बोट,वॉटर ज़ोर्विंग,जेट्स्की,बनाना राइट और पैडल वोट का लुत्फ उठाया। यहां पहुंचे पयर्टकों ने वॉटर गेम्स के प्रति अच्छा खासा उत्साह है।कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि माचागोरा वॉटर बॉडी में प्रदेश हनुवंतिया जैसी संभावनाएं हैं। इस टूरिस्ट स्पॉट के डेवलप होने से जिले में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी।
नए साल में भी वॉटर फेस्टिवल का लुत्फ उठा पाएंगे पर्यटक
पहले दिन बड़ी संख्या में पयर्टकों ने खेल महोत्सव का आनंद लिया।पयर्टकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखकर जिला प्रशासन नए साल की शुरुआत तक यहां वॉटर फेस्टिवल का आयोजन करेगा। हालाकि लगातार यहां वॉटर एक्टिविटी का आयोजन करेगा।