जल्द निपटा लें जरूरी काम, 16 अक्टूबर से 3 नंवबर के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

जल्द निपटा लें जरूरी काम, 16 अक्टूबर से 3 नंवबर के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक यूजर्स के लिए काम की खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई काम है तो जल्द  निपटा ली किए क्योंकि 16 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच कई दिन बैंक बंद रहने वाले है। लगातार छुट्टियों के चलते बैंक से संबधित कार्य जैसे चेकबुक और पासबुक समेत कई काम अवकाश के कारण प्रभावित हो सकते है।क्योंकि इन दिनों वाल्मीकि जयंती,धनतेरस,दीपावली, सरदार पटेल जयंती,गोवर्धन पूजा,भाईदूज यह सभी पर्व आने वाले है जिससे बैंक के समस्त कार्यो पर इन छुट्टी का असर रहेगा व्यापारी और कारोबारी से लेकर आज सभी को बैंक से कार्यो को करना पड़ता है जिससे आप को असुविधा से बचने के लिए आर बी आई ने अपनी बेसाइट पर राज्यवार जानकारी प्रेषित की है

आप को बता दें बैंक बंद रहने के दौरान आप ऑनलाइन सेवाएं के साथ नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई की सुविधा का उपयोग कर सकते है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों के बारे में पता कर लें, क्योंकि भारत में हर राज्य में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं।

बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।