जल्द इजराइल लेबनान पर जमीनी हमलें के लिए तैयार
जल्द इजराइल लेबनान पर जमीनी हमलें के लिए तैयार
इजराइल पूरी तरह से लेबनान के साथ जमीनी जंग को तैयार दिख रहा है।उसने लेबनान से लगी उत्तरी सीमा पर सैकड़ों टैंक्स और बख्तरबंद गाड़ियों को तैनात कर दिया है।रक्षा एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजरायल किसी भी समय लेबनान के साथ जमीनी जंग की शुरूआत कर सकता है आपकों जानकारी देते है कि इससे पूर्व में पिछले वर्ष अक्टुबर 2023 में हमास ने इजराइल पर हमला बोल दिया था।बाद में चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह भी इस संघर्ष में शामिल हो गया था। हिज़्बुल्लाह संगठन ने दक्षिणी लेबनान से इजराइल पर हमला किया।इसके बाद दोनों तरफ से यह विवाद बढ़ता चला जा रहा है
इन वजह से इजराइल सेना के लेबनान के इलाको में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने के प्रयास और एयर स्ट्राइक के जरिए वहां भीषण बमबारी की जा रही है
