जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे चुनाव

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे चुनाव

जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं।केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने साथ में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है

जम्मू-कश्मीर में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को इसका ऐलान किया।दोनों पार्टियों के बीच सहमति जब बनी जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दौरा घाटी में चल रहा है आपको बता दें कि  केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे  नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से मिलने उनके घर गए।वहां उन्होंने उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।इस मुलाकात में ही गठबंधन का ऐलान हुआ।