जम्मू कश्मीर के डोडा में आप पार्टी की जीत पर धन्यवाद रैली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा

जम्मू कश्मीर के डोडा में आप पार्टी की जीत पर धन्यवाद रैली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा

जम्मू कश्मीर के डोडा की एक मात्र सीट से आम आदमी पार्टी के महराज मालिक ने जीत हासिल की आज अरविंद केजरीवाल आभार रैली को सम्भोदित करने डोडा पहुंचे थे रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उमर अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे और आम आदमी पार्टी उनका समर्थन करेगी।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जम्मू-कश्मीर के डोडा में धन्यवाद रैली की इस दौरान उन्होंने केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।दिल्ली को हाफ स्टेट बोलते हैं।अब इन्होंने जम्मू कश्मीर को भी हाफ स्टेट बना दिया है।अगर उमर अब्दुल्ला को सरकार चलाने में कोई दिक्कत आती है तो वह मुझसे सरकार चलाने का तरीका सीख सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, ”आपने मेहराज मलिक को भारी समर्थन देकर जीत दिलाई, आम आदमी पार्टी को जीत दिलाई, उसका शुक्रिया अदा करने आया।मैं तो कहता हूं कि आम आदमी पार्टी का बीज नहीं बोया है।ये कोई पार्टी नहीं है।ये सोच है।ये जो काम करती है उसका बीज आपलोगों ने बोया है।ये पार्टी स्कूल बनाने का काम करती है।गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा, सरकारी स्कूल, फ्री बिजली, अस्पताल देने का काम करती है।

उन्होंने आगे कहा, ”मेहराज मलिक ने बहुत समाजसेवा की है।वो अनुभव सबके काम आना चाहिए।डोडा की हालत खराब है।यहां स्कूल, अस्पताल नहीं है।बिजली काफी महंगी है।हम चाहते हैं कि डोडा का विकास हो