अब रजिस्ट्री के लिए दफ्तरों के नही लगाने पड़ेंगे चक्कर,सरकार का बड़ा फैसला

जमीन व मकान की रजिस्ट्री के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे रजिस्ट्रार दफ्तर के चक्कर

जमीन और मकान की रजिस्ट्री को सरल और सुगम बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुशाभाऊ इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर में संपदा 2.0 को लॉन्च किया।सीएम ने संपदा 2.0 को लॉन्च करने के बाद  कहा कि मध्यप्रदेश अब देश का पहला राज्य बन गया है जहां घर बैठे बिना किसी भी सरकारी आफ़िस के चक्कर काटे लोग अपनी जमीन और मकान की रजिस्ट्री का सकेंगे।इसके अलावा प्रॉपर्टी पर कितना है लोन से संबद्धित जानकारी भी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।

अभी तक 56 लाख दस्तावेजों का पंजीयन हो चूका है

वाणिज्यक कर विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर ने बताया की संपदा सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगभग 56 लाख से अधिक दस्तावेजों का पंजीयन किया जा चूका है और पचास हजार करोड़ का राजस्व मिला है।