जमीन बेचने से मना किया तो देवर ने कर दी हत्या – बड़कुही में भाभी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा थाना अंतर्गत चौकी बड़कुही क्षेत्र में एक घरेलू विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया। ज़मीन और मकान बेचने से मना करने पर देवर ने अपनी ही भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:
दिनांक 9 जून 2025 को मोहिनी उर्फ मोना रावतेल ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी भाभी ममता कटौते (45 वर्ष) घर के बिस्तर पर मृत पड़ी हैं। सूचना मिलते ही चौकी बड़कुही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग क्रमांक 16/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल परासिया भेजा गया।

पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि:
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि ममता की मृत्यु शरीर पर आई गंभीर चोटों के कारण हुई है। जिसके बाद यह मामला हत्या में तब्दील हुआ।

हत्या का कारण:
जांच के दौरान सामने आया कि मृतिका और आरोपी के बीच घर व ज़मीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी मुकेश उर्फ जुंगी रावतेल (46), निवासी वार्ड नंबर 5 बड़कुही ने भाभी ममता से विवाद में उसे हाथ, पैर और घूंसे से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गिरफ्तारी और कार्यवाही:
साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 152/25 धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को दबिश देकर हिरासत में लिया और पूछताछ में हत्या स्वीकार करने पर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।

पुलिस टीम की भूमिका:
पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता एवं एसडीओपी परासिया श्री जितेंद्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. अरुण मर्सकोले के नेतृत्व में बनाई गई टीम में उनि अक्रजय धुर्वे, उप निरीक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक योगेश, आरक्षक प्रदीप बघेल, अनुज शर्मा व अशोक गोंनगे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की है।