जमीन-जायदाद के चक्कर में बेटे ने माँ-बाप को उतार मौत के घाट
जमीन-जायदाद के चक्कर में बेटे ने माँ-बाप को उतार मौत के घाट
ख़बर: छिंदवाड़ा में एक ऐसा मामला सामने आए जिसमें बेटे ने जमीन-जायदाद और पैसे के चक्कर में अपने मां-बाप की हत्या कर दी आरोपी ने प्रॉपर्टी विवाद के कारण पत्थर से पटक-पटक कर पहले पिता और फिर मां को मौत के घाट उतारा।रिश्तों को कलंकित करने वाली यह वारदात हर्रई नगर के वार्ड नंबर एक में हुई।
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि आज सुबह 10 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर एक में बाइपास के पास दो शव पड़े हैं।
हमारी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।दोनों शवों की पहचान डोरीलाल लिलिधर राय (82) और उनकी पत्नी विद्या डोरीलाल राय (69) के रूप में हुई. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसपी के मुताबिक दोनों की हत्या उन्हीं के बेटे राधेश्याम राय ने की है।