जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बिछुआ पुलिस ने तीन हत्यारों को किया गिरफ्तार
बिछुआ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। खेत जोतते समय चार आरोपियों ने मिलकर 62 वर्षीय बुजुर्ग की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बिछुआ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र कुछ घंटों में इस हत्याकांड का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
घटना का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सेवाराम गिरारे निवासी ग्राम कुरई ने थाना बिछुआ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे और उनके समधी गोविंद मानमोड़े निवासी ग्राम नजरपुर 11 जून की शाम खेत में ट्रैक्टर से बखरौनी कर रहे थे। इसी दौरान जमीनी विवाद को लेकर अरुण, अशोक, शत्रुघन और बबलू फरकारे चारों आरोपी वहां पहुंचे और दोनों पर लकड़ी से हमला कर दिया। हमले में गोविंद मानमोड़े की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सेवाराम घायल हो गए।
पुराना विवाद:
बताया गया कि वर्ष 2018 में मृतक और फरियादी ने संयुक्त रूप से 13.5 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिस पर फरकारे परिवार का दावा चल रहा था और मामला न्यायालय में विचाराधीन था। इसी भूमि को लेकर यह खूनी टकराव हुआ।
🔸पुलिस की कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता व एसडीओपी भारती जाट के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनसिंह मर्सकोले के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों
1. अरुण फरकारे
2. अशोक फरकारे
3. शत्रुघन फरकारे
को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चौथा आरोपी बबलू फरकारे फरार है, जिसकी तलाश जारी है।