जब एक साथ 28 लाख दीये जलाए तो बन गया विश्व रिकार्ड

जब एक साथ 28 लाख दीये जलाए तो बन गया विश्व रिकार्ड

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में बुधवार को उत्सव का माहौल रहा सरयू के तट दीयों से रोशन हो उठे पूरी अयोध्या आज आठवें दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्यानगरी में भव्य झांकी निकाली गई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले भगवान राम के दर्शन किए और फिर पूजा अर्चना की इसके बाद मुख्यमंत्री ने भगवान के सामने दीये जलाए।मुख्यमंत्री ने बाहर भी पांच दीये जलाए।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित अन्य उत्तर प्रदेश के मंत्री ने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना की ।

दीपोत्सव पर अयोध्या  में 2 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने।पहला सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ आरती करने का और दूसरा सबसे ज्यादा दीये जलाने का।बता दें कि पवित्र शहर में एक साथ 25 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाए गए और 1,121 ‘वेदाचार्यों’ ने एकसाथ आरती की

आज दीपोत्सव समारोह के तहत सरयू तट पर शानदार लाइटिंग की गई।साथ ही भव्य लेजर लाइट शो का आयोजन भी किया गया।