जनसुनवाई:दर्जनों किसानो को माचागोरा लिफ्ट एरिगेशन का फायदा नहीं मिलने से फसलें हो रही प्रभावित

जनसुनवाई:दर्जनों किसानो को माचागोरा लिफ्ट एरिगेशन का फायदा नहीं मिलने से फसलें हो रही प्रभावित

आज छिंदवाड़ा में हिवराकला के किसानों ने जनसुनवाई में जलसंसाधन विभाग की शिकायत की। हिवरा के किसान एवं सरपंच बालगोविंद वर्मा का आरोप है कि पेंच परियोजना 8 साल पहले पूर्ण हो जाना था लेकिन अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।पेंच की माचागोरा माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन का लाभ हिवरा और लोहारा के किसानो को नहीं मिलने की वजह से फसलें प्रभावित हो रही है।अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ,इसलिए जनसुनवाई में शिकायत की है।

ख़बर छिन्दवाड़ा : ग्राम हिवराकला ग्राम पंचायत लोहारा तह० चौरई माचागोरा माइक्रो लिफट एरीकेशन द्वारा ग्राम  हिवराकला एम०-2 एवं एम-1 के किसानों को सिंचाई हेतु पानी खेतो में गेहूँ की फसल में दिलवाने  ग्राम हिवरकला  में माचागोरा माइक्रो लिफट एरीकेशन द्वारा शासन की योजना जो ग्राम  हिवराकला में एम-1एम-2 में ठेकेदार द्वारा पिछले सात आठ वर्षों से कार्य किया जा रहा है एवं हम लघु सीमांत छोटे छोटे किसानों के खेतों तक आधी अधूरी पाईप लाईन डाली गई है एवं कुछ किसानों को पानी दिया गया है जिनके पास थोड़ा बहुत पानी है लेकिन हमारे पास पानी का कोई साधन नहीं है। एवं ठेकेदार के कर्मचारी ए.आर. ओ. एम . – 1 एवं एम-2 में बोनी  करवा दी गई है और हमारे द्वारा बोनीकर ली गई है पानी लाईन का ठीक से मरम्मत न होने के कारण एवं आधी अधूरा काम होने के कारण हमारे खेतों में पानी नही मिल रहा है। एवं हम माचागोरा माइको लिफ्ट एरीकेशन योजना से 500 मीटर में पानी नही मिल पा रहा है हमारी जमीन सूखी पड़ी है एवं ग्राम में जो पाईप लाईन डाली गई है एम -1एम-2 एवं लोहारा में भी आधी अधूरी पाईप लाईन पड़ी है।जिससे किसान परेशान है और शासन का करोड़ो का रूपयों से बनने वाली माचागोरा लिफ्ट एरीगेशन जैसी महत्वपूर्ण योजना से ठेकेदार एवं ठेकेदार के कर्मचारी समय पर काम नही कर रहे है। जिससे ग्रामवासी अपनी उपज के लिए परेशान है जिस सम्बन्ध में आज यह समस्या के निराकरण के लिए जनसुवाई में कलेक्ट्रेड पहुँचे थे।