जज का हार्ट अटैक में निधन: सतपुड़ा क्लब के केयर टेकर ने बताया आंखों देखाहाल
जज का हार्ट अटैक में निधन: सतपुड़ा क्लब के केयर टेकर ने बताया आंखों देखाहाल
ख़बर छिन्दवाड़ा : न्यायाधीश दीवान साहब रोज की तरह स्थानीय सतपुड़ा क्लब बैडमिंटन खेलने पहुंचे , अचानक खेलते -खेलते उनके सीने में तेज दर्द उठा , इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते मोहित दीवान का स्वर्गवास हो गया न्यायाधीश मोहित दीवान 48 वर्ष की उम्र के थे और वह रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे ।जिला न्यायालय में छिंदवाड़ा में उनकी अलग पहचान थी।न्यायाधीश मोहित दीवान के अचानक स्वर्गवास पर जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा ने गहरा दुख व्यक्त किया है।और वही पूरा न्याय परिवार में घेरा शोक व्याप्त है।छिन्दवाड़ा में सोसल मीडिया पर उनके इस अचानक निधन पर लोग शोक व्यक्त कर रहे है।
जज का हार्ट अटैक में निधन पर सतपुड़ा क्लब के केयर टेकर ने बताया आंखों देखाहाल बताया देखें वीडियो :-https://youtube.com/shorts/nQ3Qwxgd1Ys?si=UDN9cJcB9J4BAzLZ