जगदीश प्रसाद मालवीय जी का निधन
जगदीश प्रसाद मालवीय जी का निधन
छिंदवाड़ा: शालेय शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा से सेवानिवृत्त जगदीश प्रसाद मालवीय जी का दुखद निधन सोमवार दोपहर 30 दिसंबर को हो गया है।
वे राकेश मालवीय(कल्लू मालवीय), नवीन मालवीय( जिमी) के पिताजी एवं गौरव मालवीय के दादाजी थे।
स्व. मालवीय जी की अंतिम यात्रा मंगलवार 31 दिसंबर दोपहर 12 बजे निज निवास से प्रारंभ होगी।