छिन्दवाड़ा मौसम:दो दिनों की बारिश के बाद मौसम साफ़ न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा
छिन्दवाड़ा मौसम:दो दिनों की बारिश के बाद मौसम साफ़ न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा
ख़बरछिंदवाड़ा : छिन्दवाड़ा में पिछले 2 दिन से जारी बारिश का क्रम सोमवार से ही थम गया था। इसके बाद आसमान पूरी तरह से साफ हो गया है।धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे ठंड का थोड़ा एहसास पिछले दिनों के मुक़ाबले ज़्यादा देखने को मिल रहा है।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे छिंदवाड़ा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि, अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा। आगामी समय में तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले सप्ताह तक तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है।
आपको बता दें पिछलें दो दिनों की बारिश से किसानों को फसलों जैसे गेहूं और चने की फसल को अच्छा फायदा हुआ है।