छिन्दवाड़ा में 135 वर्षों से जारी ऐतिहासिक श्री रामलीला के भव्य मंचन का शुभारंभ रविवार से

छिन्दवाड़ा में 135 वर्षों से जारी ऐतिहासिक श्री रामलीला के भव्य मंचन का शुभारंभ रविवार से

ख़बरछिंदवाड़ा : श्रीराम की अनुपम लीलाओं का आनंद रविवार से छिंदवाड़ा के भक्तगण अगले 14 दिवस तक ले सकेंगे।

श्रीरामलीला मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि स्थानीय छोटी बाजार स्थित रामलीला रंगमंच पर आयोजित होने वाली श्री रामलीला का मंचन विगत 135 वर्षों से अनवरत जारी है। यह श्रीरामलीला छिंदवाड़ा की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में जानी जाने जाती है। श्रीरामलीला मंडल छोटी बाज़ार की कार्यसमिति इस बार के कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारियों में जुटी हुई है।

संरक्षक कस्तूरचंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ किरीट पूजन से होगा, इसके बाद मंच पूजन कर श्रीरामलीला रंगमंच स्थित जीवंत समाधिस्थ श्री चौबे बाबा का आह्वान करने के बाद मंगलाचरण के साथ प्रभु श्रीराम की प्रथम दिवस की लीला की विधिवत शुरुआत होगी। इस दौरान अतिथियों का सम्मान स्वागत किया जाएगा।

चौदह दिवसीय लीलाओं का विवरण :-

1. जय एवं विजय प्रसंग, नारद मोह, रावण अत्याचार

2. श्री राम जन्म मुनि आगमन एवं ताड़का वध

3. धनुष यज्ञ, रावण वाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद

4 श्री राम वनगमन एवं तमसा तट

5. निषादराज संवाद एवं श्री दशरथ देहत्याग

6. भरत मिलाप

7. पंचवटी प्रवेश एवं खर दूषण वध

8. सीता हरण

9. सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध

10. लंका दहन

11. विभीषण शरणागत एवं अंगद-रावण संवाद

12. लक्ष्मण शक्ति

13. कुंभकर्ण वध एवं मेघनाद वध

14. अहिरावण वध, रावण वध एवं श्री राम राज्याभिषेक

रामलीला का मंचन होगा ।