छिन्दवाड़ा में स्थापित हुई गणेश जी की मनमोहक झांकी
छिन्दवाड़ा में स्थापित हुई गणेश जी की मनमोहक झांकी
झांकी वीडियो देखें https://youtu.be/urKXU7o6adE?si=odstffqw3EQFS0JE
दूसरी झांकी वीडियो https://youtu.be/ZdKQSff1bv8?si=h4i-p6a6pvmTwhV3
छिन्दवाड़ा जिले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश जी की मनमोहक झांकी प्रदर्शित की गई है जिसमें लालबाग के महाराजा लालबाग में स्थापित झांकी भगवान खाटू श्याम पर आधारित है इसी क्रम में मोहननगर के राजा मोहन नगर में स्थापित झांकी में शिवजी के वाहन नंदी की कहानी का चित्रण किया गया है इस ही प्रकार छिन्दवाड़ा के महाराजा गुरैया में स्थापित झांकी महेश्वर के सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर की प्रतिकृति झांकी बनाई गई है और गोलगंज का सेट यहा पर गणेश जी को सोने के सिक्के से सजाया गया है ।वही पुराना छापाखाना,छोटी बाजार,पाटनी चौक,राजपाल चौक,बड़ा गणपति सुभाष कालोनी, नागपुर रोड और ग़ुलाबरा ,परतला के महाराज की मूर्ति इस बार आकर्षण का केंद्र है।