छिन्दवाड़ा पिपरिया रोड पर बस ने जीप को मारी टक्कर 2 लोग गभीर
छिन्दवाड़ा पिपरिया रोड पर बस ने जीप को मारी टक्कर 2 लोग गभीर
छिंदवाड़ा-पिपरिया रोड पर लहगडुआ के पास आज एक तेज रफ्तार बस ने कमांडर जीप को टक्कर मार दी। जिससे जीप में सवार दो लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तामिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दरअसल, इंदौर से बालाघाट जा रही बस ने एक मोड़ के पास कमांडर जीप को टक्कर मार दी जिससे कमांडर में सवार ड्राइवर और उसका साथी बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों का कहना था की बस गलत साइड चल रही थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ हादसे में बस के किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।