छिन्दवाड़ा ने मनाया नए साल का जश्न पातालेश्वर मंदिर में हुआ भोलेनाथ का अभिषेक

छिन्दवाड़ा ने मनाया नए साल का जश्न पातालेश्वर मंदिर में हुआ भोलेनाथ का अभिषेक

छिंदवाड़ा में लोगों ने नए साल को अलग अलग अंदाज में किया सेलिब्रेट पातालेश्वर मंदिर में हुआ भोलेनाथ का अभिषेक

छिंदवाड़ा में तापमान गिरकर 8 डिग्री पर पहुंच चुका है लेकिन नए साल के जश्न को लेकर लोगों के उत्साह में कमी नहीं है। रात 12 बजते ही आतिशबाजी और गानों की धुन के साथ नये साल का स्वागत किया गया। होटल और ढाबों में युवाओं ने डीजे की धुनपर स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ नए साल का स्वागत किया।ई एल सी चर्च में सांस्कृतिक कार्यक्रम और गणेश चौक में खाटू श्याम के भजनों के साथ नए साल वेलकम किया।

शहर में अप्रिय घटना रोकने के लिए पुलिस ने पहले ही वाहन चालकों की चेकिंग की साथ ही रात से ही शहर के चौक,चौराहों पर पुलिस की पेट्रोलिंग रही वही शहर के प्रमुख सड़को पर वाहन चैकिंग की गई।