छिन्दवाड़ा के पोआमा क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की दहशत
छिन्दवाड़ा के पोआमा क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की दहशत
ख़बर छिन्दवाड़ा : छिन्दवाड़ा परासिया रोड पर ग्राम पोआमा क्षेत्र में तेंदुए की मूमेंट देखी गई है जिससे इस क्षेत्र से लगने वाले ग्राम और इस क्षेत्र से लगने वाला शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों में तेंदुए के इस मूमेंट से दहशत में नजर आ रहे है। पिछले दिनों ही वन विभाग द्वारा लगभग एक सप्ताह की मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरा लगाकर पकड़ कर पेंच नेशनल पार्क में छोड़ आये थे। इसके बाद एक बार फिर परासिया के शिवपुरी और फुटेरा के बीच तेंदुआ दिखाई देने की खबरें सामने आ रही है जिसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है ।जिससे पकड़ के उसे इस रहवासी क्षेत्र से दूर किया जा सके और दहशत में इस क्षेत्र में रहने वाले रहवासी को राहत मिल सके ।