छिन्दवाड़ा की बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया,जीते कांस्य पदक
छिन्दवाड़ा की बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया,जीते कांस्य पदक
राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में तीन बेटियों ने जिले को गौरवान्वित किया है। इस सफलता से कालेज में हर्ष व्याप्त है।
दरअसल शहडोल में जुडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा की तीन छात्राएं ने हिस्सा लिया था। जिसमे नैन्सी कहार ने 78 किलोग्राम भार से अधिक, सरला भलावी 57 किलोग्राम भार वर्ग और निकिता वाडिवे ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। उक्त तीनों छात्राएं जूडो कोच श्वेता सक्सेना से दांव सीख रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिता कौशल प्रशांत वेलबशी, डॉ अजय सिंह ठाकुर, वैशाली वर्मा, शिवानी राउत, मनीष बदेवार, पवन यादव, मुकेश उइके ने बधाई प्रेषित की है।वही भावना उइके और शिवानी चौकसे को भी सेमीफाइनल में पहुंच कर हार का सामना करना पड़ा है। छात्राओं की उपलब्धि पर महाविद्यालय स्टाफ प्रमोद झाड़े, मनोहर ठाकरे, दिनेश तिवारी, डी डोंगरे, रवि साहू एवं समस्त क्रीड़ा अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।