छिन्दवाड़ा की बेटियां खेलेगी राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में
छिन्दवाड़ा की बेटियां खेलेगी राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में
ख़बर छिंदवाड़ा: छिन्दवाड़ा के लिए गौरव की बात सामने आ रही है जिसमें छिन्दवाड़ा जिले की दो बेटियां सौम्या पटवा और जिज्ञासा सूर्यवंशी भारतीय खेल प्राधिकरण एडॉक कमेटी के तत्वाधान में दिनांक 8 से 14 जनवरी के मध्य जयपुर राजस्थान में खेली जा रही है। राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम में जिले की दो बेटियों का चयन किया है। छिंदवाड़ा वॉलीबॉल संघ के सचिव डॉ सुशील पटवा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सौम्या पटवा और जिज्ञासा सूर्यवंशी ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम में चयनित होकर छिंदवाड़ा को गौरवान्वित किया। चयनित खिलाड़ियों को वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शेषराव यादव, अनिल राय, डॉ अजय ठाकुर, डॉ जी एस आर नायडू, मुकेश सोनी,रविभाऊ,कमल अहिल्या,संजय ठाकुर, अनुरोध शर्मा, योगेश्वर चोरियां,दिलीप वर्मा, मोनिका परिहार,जमील खान ने अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और उज्वल भविष्य की कामना की है
