छिंदवाड़ा:21 घंटे बाद मिली राहत: विधायक देवेंद्र पटेल का लापता पोता छिंदवाड़ा के तामिया से सकुशल बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के पोते के लापता होने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। करीब 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। गुरुवार देर रात 3 बजे यह ऑपरेशन पूरा हुआ।
छिंदवाड़ा के एएसपी आयुष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रात में सूचना मिली थी कि अपहरणकर्ताओं की गतिविधि तामिया क्षेत्र में देखी गई है। सूचना मिलते ही तुरंत एक पुलिस टीम गठित कर इलाके में दबिश दी गई। टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।
इस दौरान दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों और बच्चे को रायसेन पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बच्चे की सकुशल वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस की तत्परता और टीमवर्क से यह ऑपरेशन सफल रहा, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सराहना की जा रही है।
एएसपी आयुष गुप्ता का बयान:
“हमें रात 3 बजे जानकारी मिली थी कि अपहरणकर्ता तामिया क्षेत्र में हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम रवाना की गई और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। दो लोगों को गिरफ्तार कर रायसेन पुलिस को सौंप दिया गया है।