स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार; असम और मणिपुर युवती के साथ सिवनी के युवक पकड़ाए:स्पा सेंटर के संचालक राजस्थान निवासी,VIDEO
मंगलवार शाम को देहात थाना पुलिस ने परासिया रोड स्थित द थाई स्पा – सेंटर में छापेमार कार्यवाही की ।इसमें पुलिस टीम को 2युवक – युवती को आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा।पुलिस ने युवक – युवती समेत स्पा सेंटर संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार कर सपा सेंटर को सील कर दिया।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। देहात थाना पुलिस ने आज शाम शहर के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ‘द थाई स्पा सेंटर’ में अनैतिक गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की दो टीमों ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर छापा मारा।
देखिए VIDEO
छापे के दौरान पुलिस ने दो युवतियों और 2युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पकड़ी गई युवतियाँ असम और अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं, जबकि दोनों युवक सिवनी जिलों से आए हुए हैं। पुलिस ने मौके से सभी को हिरासत में लिया और स्पा सेंटर को तत्काल सील कर दिया।
देहात थाना प्रभारी गोविंद राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पा सेंटर को लेकर लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। आज की कार्रवाई के दौरान कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आगे और गिरफ्तारियाँ भी संभव हैं।
स्पा सेंटर संचालक:
रामगोपाल मैना(39) पिता विजय कुमार मैना ,जयपुर (राजस्थान)
स्पा मैनेजर;पृथ्वी राज चौहान पिता विजय सिंह चौहान,जिला दौसा(राजस्थान)
युवक पकड़ाए:ग्राहक दीपक चौधरी (32)पिता उमेंद्र सिंह चौधरी,जिला सिवनी,दिनेश भगत पिता गोविंद भगत (30)जिला सिवनी समेत 2युवतियों को गिरफ्तार किया।