छिंदवाड़ा: स्कूलों का समय बदला, अब 30 अप्रैल तक सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगी कक्षाएं
गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से छिंदवाड़ा जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों के समय में परिवर्तन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब 30 अप्रैल 2025 तक कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाएं प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित की जाएंगी।
यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा 3 जून 2024 को जारी निर्देशों के पालन में लिया गया है। समस्त स्कूल — जिनमें नवोदय, सीबीएसई, आईसीएसई, अनुदान प्राप्त संस्थान भी शामिल हैं — इस आदेश के अंतर्गत आएंगे।
हालांकि, परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी और मूल्यांकन कार्य भी यथावत जारी रहेगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।