छिंदवाड़ा सांसद ने प्रिंसिपल की लगाई क्लास

छिंदवाड़ा सांसद ने प्रिंसिपल की लगाई क्लास

छिंदवाड़ा :छिंदवाड़ा सांसद ने अतिथि शिक्षिका से पैसे की डिमांड करने वाले प्रिंसिपल की लगाई क्लास।

वीडियो देखें:-https://youtu.be/6umPXJcHLbY?si=1ZF8BBgVCaT88Iuh

आज छिंदवाड़ा सांसद जिले के धनौरा गांव में अपने निर्धारित स्वास्थय शिविर कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान एक शिक्षक ने सांसद से अंडोल गांव के प्रधान अध्यापक द्वारा 10हजार रुपए की रिश्वत मांगने  शिकायत की। इस पर सांसद ने प्रधान पाठक को फोन पर जमकर नसीहत दे डाली। सांसद ने फोन लगाकर सीधे कहा आपको 10हजार रूपए चाहिए क्या। अतिथि शिक्षक में सीमा डेहरिया थी इनसे तुम 10हजार रुपए की मांग कर रहे हो।इस तरीके से आप काम करोगे तो हमको तुम्हारे ऊपर कही न कहीं कार्यवाही करवानी पड़ेगी।मेरी बात सुन लो ।अगर ऐसा भ्रष्टाचार मचाओगे तो मैं तुरंत बात करके कार्यवाही करवाता हूं।वो आएंगी,उनको बुलवाओ। वो मेरी बहन है ये मानकर काम करना। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।