छिंदवाड़ा: संविदा स्वास्थ्यकर्मी मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे
मध्य प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के समाधान के लिए प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। 23 मार्च 2025 को ठेंगढ़ी भवन, भोपाल में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तो 22 अप्रैल 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने यह स्पष्ट किया है कि 01 अप्रैल 2025 से सभी जिलों में प्रेसवार्ता आयोजित कर शासन को उनकी समस्याओं से अवगत कराया गया । इसके बाद 07 अप्रैल को काली पट्टी बाँधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और 16 अप्रैल को रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संविदा कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 20 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों के लिए बेहतर सेवा शर्तें, नियमितीकरण, और सुविधाओं में कटौती को समाप्त करना शामिल है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तो समस्त कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। संघ के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा मांगे मंजूर कर ली गई थी लेकिन हमारा विभाग इन मांगों को लागू नहीं कर रहा है। जबकि एम पी ई बी द्वारा लगभग मांगे मंजूर होने के बाद लागू हो गई है।अगर हमारी मांगे मंजूर नहीं करता है तो 22 अप्रैल को प्रदेश सहित जिले 3200 कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे।
ये है प्रमुख मांगे
इस आंदोलन के तहत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख मांगें, जैसे कि रिक्त पदों पर संविलियन, ई.एल. और मेडिकल की सुविधाओं का पृथक न करना, अनुबंध प्रथा को समाप्त करना, और सेवा निवृत्ति की आयु को बढ़ाने की मांग की गई है।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने उम्मीद जताई है कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा।