छिंदवाड़ा :आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की भर्ती -अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025

छिंदवाड़ा, 24 जून 2025। महिला एवं बाल विकास संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा जिले की शहरी परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

परियोजना अधिकारी श्रीमती कृष्णा विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1 पद तथा सहायिका के 8 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। वहीं, आवश्यक संशोधन 7 जुलाई 2025 तक किए जा सकेंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा, ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। जिन वार्डों में पद रिक्त हैं, वहां की योग्य महिला अभ्यर्थियों से अधिक संख्या में आवेदन करने की अपील की गई है। यह प्रक्रिया महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बाल विकास के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी हेतु एक महत्वपूर्ण अवसर है।