छिंदवाड़ा में 8°C पहुंचा न्यूनतम तापमान, प्रदेश में कड़ाके की ठंड; फसल पर ओस जमी

मध्यप्रदेश में ठंड का असर तेज़ हो गया है, जिसके चलते कई जिलों में पारा गिर गया है। मंगलवार सुबह छिंदवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6.0°C दर्ज किया गया, जबकि शहरी इलाकों में यह लगभग 8°C के आसपास रहा।

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के संकेत

ओस और भाप: रायसेन जिले में फसलों पर ओस जमने लगी है। पर्यटन स्थल पचमढ़ी में तो झील के पानी से भाप उठती हुई देखी गई, जो अत्यधिक ठंड को दर्शाता है।

शिवपुरी में जीव: ठंड से बचने के लिए शिवपुरी में बंदर भी धूप सेंकते दिखाई दिए, जिससे पता चलता है कि शीत लहर का असर अब जीव-जंतुओं पर भी पड़ने लगा है।

छिंदवाड़ा के मौसम का हाल

एएमएफयू छिंदवाड़ा द्वारा सुबह 7:14 बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार:

न्यूनतम तापमान: 6.0°C

डीबीटी (DBT): 7.8°C

डब्ल्यूबीटी (WBT): 7.0°C

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है।