छिंदवाड़ा में 16 मई को निकलेगी तिरंगा यात्रा,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को समर्पित
छिंदवाड़ा। भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता और सैनिकों के अदम्य साहस के सम्मान में छिंदवाड़ा में 16 मई को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने और राष्ट्र की सेवा में उनके योगदान के प्रति आभार प्रकट करने के उद्देश्य से की जा रही है।
इस यात्रा के संयोजक पूर्व नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी होंगे, जबकि अजय सक्सेना और गुरजीत सिंह बेदी ‘शंटी’ को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। यात्रा 16 मई को शाम 5 बजे स्थानीय दशहरा मैदान से शुरू होकर अमित ठेंगे चौक स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स तक जाएगी।
धर्मेंद्र मिगलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तिरंगा यात्रा में छिंदवाड़ा के सभी समाज, वर्ग, संगठन, अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों से भागीदारी की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान में संचालित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है।
तिरंगा यात्रा के आयोजकों ने पूर्व सैनिक संगठन, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, महिला संगठन, पेंशनर संघ, राजनैतिक दलों और शहर के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजन में शामिल होने की अपील की है।