छिंदवाड़ा में 16 अप्रैल को 5 घंटे की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, नागपुर नाका और साबलेवाडी होगी प्रभावित
शहर वितरण केंद्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य के चलते बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को सुबह 07:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 11 के.व्ही. सोनपुर रोड टाउन-1 फीडर (फीडर कोड – 7086) की मरम्मत और रखरखाव कार्य हेतु यह कटौती की जा रही है। यह फीडर कुल 9.8 किलोमीटर लंबा है।
बिजली आपूर्ति से प्रभावित होने वाले क्षेत्र इस प्रकार हैं:
सोनपुर रोड से शांति कॉलोनी कोलाढाना, चित्रकूट कॉम्प्लेक्स, सुभाष कॉलोनी, एम्स कॉलोनी, साबले वाड़ी, भूषण वाड़ी (प्रथम भाग), नागपुर नाका, बोदरी रोड, बडवान, चर्च कंपाउंड, विवेकानंद कॉलोनी, न्यायाधीश बंगले आदि।विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कार्य के दौरान सहयोग करें और किसी भी प्रकार की बिजली संबंधी शिकायत के लिए 1912 पर संपर्क करें।