छिंदवाड़ा में साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो गिरफ्तार
छिंदवाड़ा पुलिस ने साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हरियाणा के पलवल जिले के निवासी मोहम्मद युसूफ और मन्नान को गिरफ्तार किया है। मृतक वामनराव माहोरे को आरोपियों ने अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर पैसों की मांग की थी। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर वामनराव माहोरे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है
।