छिंदवाड़ा में शुरू हुई रैपिडो बाइक टैक्सी सेवा, सांसद बंटी विवेक साहू ने किया शुभारंभ – युवाओं को मिलेगा रोजगार

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा शहर में अब रैपिडो बाइक टैक्सी सेवा की शुरुआत हो गई है। इस सेवा का शुभारंभ रविवार को सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा सांसद कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रैपिडो जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म युवाओं और युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनने में मदद करेंगे।

सांसद बंटी विवेक साहू ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे डिजिटल इंडिया अभियान का लाभ अब छिंदवाड़ा के लोगों को भी मिलेगा। ऐप-आधारित रैपिडो सेवा एक ओर जहां शहरवासियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी, वहीं दूसरी ओर सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार का नया जरिया बनेगी।उन्होंने यह भी बताया कि रैपिडो कैप्टन के तौर पर रजिस्टर होकर युवा अपनी सुविधानुसार काम कर सकते हैं और अच्छी आमदनी के साथ आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने जानकारी दी कि रैपिडो ने अब तक देशभर में 90 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है और प्रतिदिन 30 लाख से ज्यादा लोग इसकी सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। अब छिंदवाड़ा में भी लोग इस ऐप के माध्यम से तुरंत, सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक राइड बुक कर सकेंगे।
इसके साथ ही रैपिडो सेवा में यात्रा करने वाले नागरिकों को दुर्घटना की स्थिति में 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी मिलेगा। साथ ही, रैपिडो कैप्टन ऐप का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के लिए भी दुर्घटना बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।