छिंदवाड़ा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, मार्च में तापमान 38°C के पार

छिंदवाड़ा, 27 मार्च 2025: इस साल छिंदवाड़ा में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मार्च महीने में जहां आमतौर पर तापमान 30°C से 35°C के बीच रहता था, वहीं इस बार यह 38°C (101°F) तक पहुंच चुका है।
ग्रामीण कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरणीय परिवर्तन इस बढ़ती गर्मी के प्रमुख कारण हैं। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि बढ़ते तापमान के कारण लोगों को दोपहर के समय लू लगने और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है, लेकिन गर्मी का प्रभाव जारी रहेगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को अधिक पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और धूप से बचने की सलाह दी है।

प्रशासन भी गर्मी से बचाव के उपायों पर ध्यान दे रहा है और नागरिकों से बिना जरूरी काम के दोपहर में बाहर न निकलने की अपील कर रहा है।